मेरठ 29 दिसंबर। अखिल भारत हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, पंडित अशोक शर्मा, देशबंधु गुप्ता, अरविंद शर्मा, डा राकेश शर्मा, सोनू शर्मा, विक्रांत मसंद आदि जिलाधिकारी समीर वर्मा से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे। इस बाबत उन्होंने एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के लगाए गए लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाया हुआ है। ऐसे जिले में तमाम धार्मिक स्थलों पर बिना अनुमति के ध्वनि यंत्र लगे हुए हैं। जिस कारण काफी ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन को ऐसे बिना अनुमति के लगे ध्वनि यंत्रों को हटाने के लिए अभियान चलाए ताकि किसी को कोई परेशानी न हो और आपस में भाईचारा बना रहें।
loading...