मेरठ 15 अप्रैल। मवाना रोड स्थित गंगानगर के आईआईएमटी विश्वविद्यालय के स्थापना समारोह तथा उच्च स्थान प्राप्त करनें वाले छात्र छात्राओें को सम्मानित करनें हेतु उपमुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा वहा पहुंचे चित्र में आयोजकों द्वारा भव्य माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सासंद श्री राजंेन्द्र अग्रवाल , राज्य सभा सदस्य ठाकुर विजय पाल सिंह, जिला अध्यक्ष शिव कुमार राणा, किठौड़ विधायक सत्यवीर त्यागी, भाजपा विधायक डा0 सोमिन्द्र तौमर , पूर्व विधायक जगत सिंह,भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के सहयोजक सुनील भराला, आयोजक योगश मोहन गुप्ता अभिनव अग्रवाल,चित्र में एक छात्र को ट्राफी भेट करतें उपमुख्यमंत्री साथ में भाजपा महानगर अध्यक्ष करूनेशनन्दन गर्ग, आदि।
loading...