मेरठ 15 अप्रैल। फाॅयर सेवा सर्विस के वाहन का हरी झड़ी दिखाकर शुभारंभ करतें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, डीएम अनिंल ढ़ीगरा, एसएसपी मजिंल सैनी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय कुमार शर्मा, तथा सलामी लेतें उपमुख्य मत्री दिनेश शर्मा साथ में पूर्व विधायक श्री जगत सिंह, भाजपा नेता नीरज मित्तल , अश्वनी त्यागी, सजीव जैन सिक्का, विधायक डा0 सोविन्दर तेामर , पूर्व जिला पचांयत अध्यक्ष मन्निदर पाल ंिसंह आदि मौजूद थें।
loading...