मेरठ 12 मार्च । जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस मुठभेड़ में मारे गये 50 हजार इनामी बदमाश सुजीत पुत्र जगबीर निवासी ग्राम हसनपुर रजापुरा थाना सरूरपुर जिला मेरठ की मृत्यु की समस्त परिस्थितियों की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने के अनुरोध पर उपजिला मजिस्ट्रेट सरधना को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्होंने उपजिला मजिस्ट्रेट सरधना को निर्देश दिये है कि वह थाना सरूपुर एवं थाना सरधना के पंजीकृत अपराधी सुजीत पुत्र जगबीर निवासी ग्राम हसनपुर रजापुरा थाना सरूरपुर जिला मेरठ की मृत्यु के सम्बंध में जांच कर अपनी आख्या 30 दिन के अन्दर प्रस्तुत करें।
loading...