मेरठ 10 अक्टूबर। वार्ड पांच से छावनी परिषद के सदस्य लायन अनिल जैन मेला चेयरमैन की देखरेख में रूड़की रोड स्थित गांधी बाग में 14 व 15 अक्टूबर को लगने वाले दीपावाली मेले की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस कार्य में लायन विपिन सोढी, लायन अरूण सिंघल, आलोक जैन, लायन विनोद जैन, लायन राज कोहली आदि द्वारा भरपूर प्रयास किये जा रहे हैं। इस अवसर पर आए अतिथियों का स्वागत लायन राज कुमार गुप्ता द्वारा किया जाएगा। लायन राकेश अग्रवाल से इस संदर्भ में 9837043353 पर भी संपर्क किया जा सकता है। स्मरण रहे कि अनिल जैन द्वारा कई वर्षाें बाद प्रयास करके यह मेला लगवाया जा रहा है।
loading...