मेरठ 20 अक्टूबर। कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष तथा कई बार सदस्य रहे समाजसेवी जीवन परंत कांग्रेस की राजनीति से जुड़े रहे ईमानदार ओर कर्तव्य निष्ठ व्यक्तित्व के स्वामी स्वर्गीय आरके माहेश्वरी की आज चैथी पुण्य तिथि परिवार द्वारा मनायी गई। इस मौके पर सुबह से निजी स्थान आबूलेन आरके आॅटो मोबाइल पर सुंदर कांड का पाठ धार्मिक रितिरिवाज के अनुसार हुआ।
आए आंगतुकों ने धार्मिक आयोजन में भाग लेने के साथ ही स्वर्गीय श्री माहेश्वरी जी को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके कार्याें व व्यवहार तथा सबको किये जाने वाले सहयोग की मुक्तकठ से प्रशंसा की। विजय माहेश्वरी तथा आशुतोष माहेश्वरी ने इस मौके पर आए गणमान्य नागरिकों को प्रसाद वितरित किया। तथा भंडारे का भी आयोजन इस दौरान पर किया गया जिसमे सैकड़ों की संख्या में राहगीरों ने भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया। पुष्पाजलि अर्पित करने वालों में मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर डाॅट काॅम के चेयरमैन अंकित विश्नोई, व्यापारी संजय अग्रवाल, तरूण कुमार, व्यापारी नेता महेंद्र अग्रवाल आदि विशेष रूप से मौजूद रहे। चित्र में श्री विजय महेश्वरी व आशुतोष महेश्वरी भंडारें में अन्यों के साथ प्रसाद वितरित करते नजर आ रहे है।
कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय आरके माहेश्वरी की चौथी पुण्य अतिथि पर हुआ सुंदर कांड का पाठ व भंडारा
loading...