मेरठ 17 अक्टूबर। जनपद के स्वंय सहायता समूहों द्वारा उत्पादित सामानों की वृहद्व बिक्री हेतु आज और कल दो द्विवसीय सरस दीपावली मेला, अम्बेडकर चैराहा पूर्वी कचहरी मार्ग स्थित सरस दिपावली मेले का जिलाधिकारी समीर वर्मा ने फीता काटकर किया। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी दहल, सीडीओ आर्यका आखोरी व सूचना अधिकारी गजे सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहें।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा यह दो दिवसीय सरस दीपावली मेला आपसी भाईचारे का प्रतीक सिद्ध होगा। मेले में सरस समूह द्वारा तैयार की गई वस्तुए भी ग्राहकों को खूब पसंद आयी और लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए मेले में अलग से पुलिस पिकैट तैनात किया गया है।
loading...