मेरठ अमेरिकन किड्स स्कूल में अध्ययनरत छोटी बच्चियों ने आज डीएम कैंप कार्यालय में अपनी अध्यापिकाओं के साथ उपस्थित होकर जिलाधिकारी समीर वर्मा को रक्षाबन्धन पर्व से पूर्व भाईबहन के पवित्र त्यौहार की बधाई देते हुए उन्हें तिलक लगाकर राखी बांधी व मिठाई खिलाकर भाई बहिन के पर्व को प्रगाढता प्रदान की, जिस पर जिलाधिकारी ने छोटी बच्चियों के उत्साह व खुशी पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके इस स्नेह की भूरि-भूरि प्रशांसा की तथा उन्हें जीवन में नई ऊंचाईयों तक पहुॅचने की कामना के साथ उन्हें आर्शिवाद प्रदान करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
अमेरिकन किड्स स्कूल की प्रधानाचार्य डा0 मोहिनी लाम्बा, अध्यापिका टिवंकल भारद्वाज ,फाल्गुनी शर्मा, व संजीव कुमार ने भी जिलाधिकारी को भाई-बहिन के पवित्र त्यौहार की शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी बच्चियों को उपहार में चॅाकलेट ,टाॅफियां व मिठाई खिलाकर उन्हें विदा किया ।