मेरठ 18 अक्टूबर। दिपावली के शुभ मौके पर पत्नी ने पति को दिया बहुमूल्य तोहफा। गढ़ रोड पर मेडिकल के सामने स्थित कालोनी निवासी 24 साल की ज्योति ने अपने 37 साल के पति दीपक को अपना गुर्दा देकर उनकी जान बचाने का अनुकरणीय निर्णय लिया। दो छोटे बच्चों की मां के द्वारा की गई उक्त पेशकश पर गत दिवस दिन में 11 बजे जिलाधिकारी कार्यालय में डीएम समीर वर्मा की अध्यक्षता और सीएमओ राजकुमार के संचालन तथा आईएमए मेरठ के पूर्व प्रेसिडेंट काली पलटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डा. एमके बंसल, डिप्टी सीएमओ चौधरी व डा. रिशि भाटिया की मौजूदगी में विचार विमर्श उपरांत ज्योति को अपने पति दीपक को गुर्दा देने की अनुमति दे दी गई।
बताते चले कि दो बच्चों की मां ज्योति के 37 साल के पति दीपक के गुर्दे खराब हो गए तब पत्नी ज्योति ने पत्नी धर्म कहे या साथी का जीवन बचाने के लिये दीपक को दिपावली का बहुमूल्य उपहार अपना गुर्दा भेंट करने का निर्णय लिया और नियम अनुसार इसकी अनुमति हेतु आवेदन किया। गत दिवस इस संबंध में बैठी समिति के सदस्य डा. महेश बंसल ने दीपक के पिता से पूछा कि आप अपने बेटे को गुर्दा क्यों नहीं दे रहे तो उनके द्वारा बताया गया कि टेस्ट कराया गया लेकिन मेल नहीं खा रहा हैं। तदउपरांत पत्नी को गुर्दा दान की अनुमति कानूनी रूप से दे दी गई।
डीएम ने दी अनुमति, दो बच्चों की मां 24 वर्षीय ज्योति ने 37 वर्षीय पति दीपक को गुर्दा देकर दिया दिपावली का तोहफा
loading...