“मातृ व शिशु मृत्यु दर“ को कम करने में सहायक होगी यह ट्रेनिंग-ढींगरा
मेरठ। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत कराये जाने वाले पहले 06 साप्ताहिक टेªनिंग प्रोग्राम का उदघाटन आज जिलाधिकारी अनिल ढ़ींगरा द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों एवं नार्सिंग छात्रों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह ट्रेनिंग कार्यक्रम देश में “मातृ व शिशु मृत्यु दर“ को कम करने में सहायक होगा, इसलिए वह इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को पूर्ण लगन के साथ करें। उन्होंने कहा कि आमजन के स्वास्थ्य निर्माण में चिकित्सकों के साथ नर्सो का भी अहम रोल होता है, इसलिए सभी छात्र अपने नर्सिंग कोर्स को पूर्ण लगन व निष्ठा के साथ पूर्ण कर आमजन के हितार्थ स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करें।
उ0प्र0 स्टेट नोडल आॅफिसर नर्सिंग कालेज कु0 जी0मार्टीना देवी ने बताया कि, ला0ला0रा0स्मा0 मेडिकल कालेज मेरठ में संचालित नर्सिंग कालेज को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की “केन्द्र पोषित योजना“ के अन्तर्गत बनाया गया है जोकि उ0प्र0 राज्य का पहला और एकमात्र बी0एस0सी0 नर्सिंग कालेज है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2012 में यह काॅलेज 50 सीटों की क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गत् वर्ष 2017 में मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा मेडिकल कालेज के निरीक्षण के समय बी0एस0सी0 नर्सिंग कालेज के संचालन पर हर्ष प्रकट करते हुए नर्सिंग कोर्स की सीटें 50 से 100 बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया था जिसके क्रम मे उ0प्र0 शासन, भारतीय नर्सिंग परिषद तथा चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ से 100 सीटों की मान्यता प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राजकुमार, प्रमुख अधीक्षक जिला अस्पताल मेरठ डा0 पी ़के ़बन्सल, ए0सी0एम0ओ0 डा0 पूजा शर्मा, प्रमुख अधीक्षक जिला महिला अस्पताल मेरठ डा0 मंजू मलिक, डा0 अरविन्द गोस्वामी, डिव0 पी0एम0, राश्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, श्री चंदन, डिव0 अकाउन्ट मैनेजर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, डा0 कपिल सिंह जादौन, प्रोग्राम आॅफिसर, डा0 सुभाष सिंह, डा0 अजीत चैधरी, तथा डा0 संजीव, डा0 दिनेश राणा, तथा समस्त स्टाफ नर्सिंग कालेज, मेरठ उपस्थित रहेे।