मेरठ 5 फरवरी। जिलाधिकारी श्री अनिल ढ़िगरा ने आज जिलापूर्ति अधिकारी श्रीविकास गौतम आदि को साथ लेकर सुबह पूरे लाव लश्कर के साथ प्रभात नगर स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर छापा मारा और दुकानदार से गरीबों को मिल रहे राशन के संदर्भ में जानकारी दी। डीएम की इस छापेंमारी से हड़कम्प मच गया। दूसरी और लोगो द्वारा डीएम की इस कार्यवाही की सराहना की जा रही थी। बताते चले की बीते माह जिलापूर्ति अधिकारी श्री विकास गौतम द्वारा दो एंजेसी संचालकों की एफआईआर कराये जाने के बाद यह चर्चा आम थी की अभी कई और एंजेसी वालों जिनसे जनता परेशान है के विरूध भी हो सकती है एफआई व छापे की कार्यवाही तथा जिलापूर्ति कार्यालय की शिकायतों में भी बढ़ोतरी हो सकती है क्योकि इन कार्यवाहियों से बचने के लिए कुछ दुकानदार और उनके गु्रप के लोग डीएसओ के खिलाफ चला सकते है अभियान।
loading...