कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का शुभारम्भ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आर.के. शर्मा द्वारा जिलाधिकारी समीर वर्मा झण्डे का स्टीकर लगाकर किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी समीर वर्मा ने कहा कि भारतीय सेना पर हम सभी को गर्व है तथा उनके द्वारा दिये गये बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता इसलिए हम नागरिकों का फर्ज है कि हम उनके द्वारा दिये गये बलिदानों को याद करते हुए उनके व उनके परिवार के कल्याणार्थ तन मन धन से आगे आकर उनकी सहायता करें। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष गत वर्षो की अपेक्षा अधिक मात्रा में धन एकत्रित किया जायेगा तथा इसके लिये सभी सरकारी व अर्द्धसरकारी कार्यालयों के साथ-साथ सरकारी व प्राईवेट शैक्षणिक संस्थाओं व गैर सरकारी संस्थाओं का सहयोग लिया जायेगा ताकि सभी सैनिकों के कल्याणार्थ इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग दे सकें। इस अवसर पर बोलते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल आर.के. शर्मा ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का आयोजन 1949 से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष 07 दिसम्बर को किया जाता है।
सैनिकों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकताः समीर वर्मा
loading...