मेरठ 8 जनवरी। भारतीय मूल निवास संगठन के बैनर तले आज दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस बाबत एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति नई दिल्ली के नाम डीएम समीर वर्मा को प्रेषित करते हुए कहा कि 1 जनवरी 2018 को भीमाकौरे गांव जिला पूणे महाराष्ट्र में असमाजिक तत्वों द्वारा शौर्य दिवस के कार्यक्रम में पथराव व आगजनी कर माहौल बिगाड़ दिया था। इससे दलितों के मान सम्मान को ठेस पहुंचायी गई। इस हमले की निंदा करते हुए मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में राहुल कुमार, अजय कुमार, अंकुर, वैभव, वीपी सिंह, संदीप गौतम, सुरेंद्र कुमार, सुनील गौतम, कुक्कू, विरेंद्र, अमर अंकित जाटव, महेश जगदीश सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
loading...