मेरठ 29 जून। निर्वाचन से सबंधी जानकारियों से राजनैतिक दलों को अवगत कराने हेतु आज जिलाधिकारी श्री अनिल ढ़िगरा द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्थानीय बचत भवन में लगभग 3ः30 बजें से तैयारियों के बारें में उन्हे विस्तार से जानकारी देते हुए उनके सुझावों को सुना एडीएमई व एसडीएम मेरठ, सुश्री निशा अनंत, सहायक जिलानिवार्चक अधिकारी सुनेश कुमार, दीपक कुमार व राजनैतिक प्रतिनिधियों में कामरेड शरीफ अहमद, विवेक रस्तौगी, अखिल कौशिक, हरि किशन अम्बेडकर आदि मौजूद थे।
loading...