मेरठ: जिलाधिकारी अनिल ढींगरा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने आज पुलिस बल , पीएसी व आरएएफ की बटालियन के साथ महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में फ््लैग मार्च कर जनपद में शान्ति व्यवस्था एवं सुरक्षित वातारण होने का संदेश दिया। जिलाधिकारी का फ्लैग मार्च जागरण चैराहे से मोहकमपुर ग्राम, मोहकमपुर फाटक, शिवपुरम, नई बस्ती होते हुए मलियाना फाटक से ट्रांसपोर्ट नगर के विभिन्न क्षेत्रों में किया। फ्लैग मार्च के दौरान जिलाधिकारी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जनपद पूर्णरूप से शान्ति व्यवस्था कायम है और इसकों बनाये रखने में सभी लोग अपना सहयोग दें। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने विवेक का प्रयोग करते हुए किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना पर ध्यान न दें और यदि कोई ऐसी भ्रामक सूचना देने वाला संदिग्ध नजर आता है तो उसके सम्बंध में प्रशासन को तत्काल अवगत करायें।
जिलाधिकारी ने कहा कि वह जनपद में शान्ति व्यवस्था व्यवस्था एवं आपसी प्रेम का सौहार्द कायम करना हर वर्ग का दायित्व है, इसलिए सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का मान सम्मान करें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कदापि ऐसा कोई कृत न करें जिससे एक दूसरे को ठेस पहंुचे। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में धारा 144 प्रभावी है, जिसका अनुपालन करना सभी का दायित्व है, इसलिए आमजन सुनिश्चित करें कि जनपद में धारा 144 का उल्लंघन न हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई कानून को हाथ में लेकर जनपद का माहौल बिगाड़ेगा तो उसको किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा, इसलिए कोई भी नागरिक ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जनपद की शान्ति व्यवस्था भंग हो।
इस फ्लैग मार्च में अपर जिलाधिकारी नगर मुकेश चन्द्र, नगर मजिस्ट्रेट एमपी सिंह, एसपी सिटी मान सिंह चैहान, एसीएम अरविन्द कुमार सिंह, सीओ दिनेश कुमार शुक्ला, व श्री भदौरिया, पीएसी, आरएएफ सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा।