मेरठ 03 अप्रैल : को जनपद में हुई घटना के मद््देनजर आज जिलाधिकारी अनिल ढींगरा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने अन्य पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ऐहतियात तौर पर महानगर के विभिन्न स्थानों का निरीक्षण कर शान्ति व्यवस्था की स्थिति को जाना। उन्होंने कहा कि जनपद में धारा 144 प्रभावी है इसलिए कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य न करें जिससे जनपद की शान्ति व्यवस्था भंग हो। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई कानून को हाथ में लेकर जनपद का माहौल बिगाड़ेगा तो उसको किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वह जनपद में किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, किसी के भी बहकावे में न आये और यदि कोई संदिग्ध स्थिति नजर आती है तो उसके सम्बंध में प्रशासन को तत्काल सूचना अवष्य दें।
जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सर्वप्रथम थाना कंकरखेड़ा, बाईपास, खड़ोली शोभापुर, परतापुर होते हुए शहर के विभिन्न स्थानों सहित कचहरी परिसर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी के निर्देश पर आज अपर जिलाधिकारी नगर मुकेष चन्द्र एवं एसपी सिटी मान सिंह चैहान द्वारा शहर के चप्पे-चच्पे पर नजर रखने के लिए पूरे पुलिस बल के साथ फलैग मार्च निकाला गया।