मेरठ 19 दिसम्बर। मनुष्य विधाता की सर्वश्रेष्ठ कृति है बुद्धि के उपयोग से मानव ने अनेक दुष्कर कार्यो को साधा और अपनी विशेषताओं से समय समय पर समाज को परिचित भी कराया है परन्तु यही सूझबूझ का परिचय जब देता देता है तब अचम्भित होना स्वाभविक है। आज शताब्दीनगर स्थित द अध्ययन स्कूल में पुलिस लाईन मेरठ के सौजन्य से आयोजित हुआ एक डाॅग शो इसमें पुलिस लाईन के सक्रिय व जागयक कर्मचारी श्री जावेद आलम द्वारा प्रशिक्षित रूबी और रानी नाम के दो डाॅग ने हैरत अंगेज करतब दिखाये।
loading...