मेरठ, 25 जनवरी। कंकरखेड़ा निवासी बीएसएफ में दरोगा विनोद शर्मा की बेटी ने अलीगढ़ में तैनात टीएसआइ आलोक शर्मा के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। नवविवाहिता का आरोप है कि टीएसआइ के अन्य महिला से संबंध हैं। शादी के बाद सिर्फ 40 दिनों बाद ही पीड़िता को ससुराल से निकाल दिया था। परिवार परामर्श केंद्र से नोटिस देने के बाद भी टीएसआइ नहीं पहुंचे थे। इसलिए फाइल पर रिपोर्ट लगाकर बंद कर दिया गया।
बता दें की बीएसएफ जवान की बेटी शिवानी की शादी एक दिसंबर 2021 में अलीगढ़ में तैनात टीएसआई आलोक शर्मा के साथ हुई थी। शिवानी का कहना है कि शादी में 25 लाख रुपये खर्च किए थे। मंगलवार को पीड़िता स्वजन के साथ एसएसपी से मिली। एसएसपी रोहित सजवाण के अनुसार नवविवाहिता की तहरीर पर कंकरखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है।
loading...