मेरठ 28 नवंबर। हर दिल अजीज सबके अपने अंतराष्ट्रीय होम्योपैथिक चिकितसक डा. ईश्वर सिंह के 80वें जन्म दिवस पर आज तमाम प्रमुख नागरिकों , शुभचिंतकों, दोस्तों व परिवार केसदस्यांे द्वारा उन्हे बधाई देते हुए उनके खुशहाल जीवन व लंबी आयु की कामना की गई। बधाई देने वालों में माननीय पदम श्री चैधरी चरण सिंहविश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डा. रविंद्र कुमार, अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन वरिष्ठ अधिवक्ता गजेंद्र सिंह धाम, वरिष्ठ अधिवक्ता केके पाहवा, विद्या नाॅलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप कुमार जैन, काली पलटन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष डा. महेश बंसल, वरिष्ठ पत्रकार डा. संजय गुप्ता, इंडस वैली ग्रुप के चेयरमैन अजय गुप्ता, मजीठिया बोर्ड यूपी के सदस्य सोशल मीडिया एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री व आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर डाॅट काॅम के चेयरमैन अंकित विश्नोई, चैधरी यशपाल सिंह, बिल्डर वरूण अग्रवाल, कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा, राजीव लोचन गोयल, डा. ब्रजभूषण गोयल आॅल इंडिया न्यूज पेपर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के संपादक रवि कुमार विश्नोई आदि प्रमुख रूप से शामिल रहें।
डा. ईश्वर सिंह के 80वें जन्म दिवस पर दीघार्यु होने की कामना
loading...