मेरठ 3 अक्टूबर। डाॅ. आकाश बंसल एवं डाॅक्टर प्राची बंसल के पुत्र अनव बंसल का आज धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार मुंडन संस्कार हुआ। बच्चे के दादा कालीपल्टन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष हर दिल अजीज डाॅ. महेश बंसल व दादी अर्चना बंसल द्वारा कालीपल्टन मंदिर में 56 भोग का आयोजन किया गया। इस मौके पर आये आमंत्रितो ने भगवान के दर्शन कर बच्चे को आर्शीवाद तथा उसकी बुआ प्रिसीं एवं फुफा डाॅक्टर पंकज सहित नाना ओमप्रकाश गुप्ता, नानी कल्पना गुप्ता, मौसी डाॅक्टर पूजा आदि को अपनी बधाई और शुभकामनाएं देते हुए बच्चे के खुशहाल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डाॅ. भूपेन्द्र चैधरी, श्री राम निवास अग्रवाल, ब्रजभुषण गुप्ता, गिरीश अग्रवाल, सुधीर गुप्ता, आरकेबी फांउडेशन के राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री, आॅनलाईन न्यूज चैनल ताजाखबर.काॅम के चेयरमेन यूपी मजीठिया बोर्ड के सदस्य अंकित बिश्नोई, मनोज गुप्ता, सुधीर गुप्ता, कृष्ण कुमार अग्रवाल, सतीश सिंहल, सुनील गोयल, आदि सहित सभी ने डाॅ. बंसल परिवार को बधाई दी तथा अनव बंसल द्वारा पहली बार घर से बाहर आकर परिवार के साथ भगवान दर्शन किये गये।
डाॅ. महेश बंसल व अर्चना बंसल के पोते डाॅ. आकाश व डाॅ. प्राची के पुत्र अनव बंसल का हुआ मुंडन संस्कार के मौके पर 56 भोग का आयोजन, अनव बंसल ने परिवार के साथ भगवान दर्शन भी किये
loading...