Friday, October 11

डॉ. मनोज कुमार को मेरठ कॉलिज के प्राचार्य का कार्यभार ग्रहण कराने का अधिकार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 02 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) मेरठ कॉलेज की प्रबंध समिति की एक बैठक गत सांय 5.30 बजे कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता एवं सचिव श्री विवेक गर्ग के संचालन में शुरू हुई जिसमें सर्व प्रथम मेरठ कॉलेज के आजीवन सदस्यों आकाश प्रकाश मांगलिक,अजय प्रकाश मांगलिक अशोक अग्रवाल ,हरिओम शर्मा, जगमोहन,पुलकित प्रताप, राजाराम त्यागी, शंकर शरण कोतवाल, शिव कुमार शर्मा, श्रीमती सुमन गुप्ता, श्रीमती सुशीला शर्मा आदि के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी। इस से पूर्व सभी ने गायत्री मंत्र का जाप किया। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य पद पर आयोग द्वारा नियुक्त किये गए डर मनोज कुमार रावत से संबंध बिंदु चार पर विस्तार से चर्चा हुई ।

कुछ लोगो के द्वारा दिये गए सुझाव उपरांत लगभग सर्वसंमिति से सचिव विवेक गर्ग को डॉ0 मनोज रावत को प्राचार्य का पदभार ग्रहण कराने का अधिकार दिया गया। अध्यक्ष डॉ ओम प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि संबंधित पत्रावलियां प्राप्त कर कार्यभार ग्रहण करा दे । अंत में राष्ट्रीय गान के उपरांत सभा समाप्त हुई ।

इस दौरान डा0 ओम प्रकाश अग्रवाल अध्यक्ष, विवेक कुमार गर्ग सचिव, अमित बंसल उपाध्यक्ष, शुभेंद्र मित्तल अतिरिक्त सचिव, शुभांकर शर्मा रवि कुमार बिश्नोई गौरव अग्रवाल जयवीर सिंह डा0 एसपी देशवाल अंकुर जैन संजीव वैश्वर प्रकाश पीयुष कुमार दुबलिश डा0 कृष्ण कुमार शर्मा प्राची कुमार गुप्ता अनुज बंसल पंकज मित्तल मोहित जैन अनुराग दुबलिश पराग अग्रवाल ओपी शर्मा एडवोकेट राकेश खेत्रपाल सुशील कुमार आदित्य महेश्वरी पंकज रस्तोगी आदि मौजूद बताए गए।

Share.

About Author

Leave A Reply