Friday, January 31

शोकसभा में अपनों ने डॉ. मेराजुददीन को किया याद, सैंकड़ों ने दी श्रद्धाजंलि, बिहार के राज्यपाल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल व राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी रहे मौजूद

Pinterest LinkedIn Tumblr +

दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 20 जनवरी (विशेष संवाददाता) अपने जीवन में किए गए सदकार्यों के लिए हिंदु मुस्लिमों सभी में एकसमान अपनी पहचान कायम रखने में जीवनभर सफल रहे सांप्रदायिक सौहार्द्र भाईचारे के लिए काम करने वाले नेकदिल इंसान डॉ. मैराजुददीन को बीते दिवस समाज के हर वर्ग और राजनीतिक दल के नेताओं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि देकर नमन किया। बताते चलें कि गत दिवस 2 से चार बजे तक शहर कोतवाली के निकट स्थित इस्माईल इंटर कॉलेज में शिक्षाविद डॉ. कर्मेंद्र सिंह और डॉक्टर मेराजुददीन के पुत्र बदर महमूद के संचालन व पारिवारिक मित्र स्वतंत्र पत्रकार डॉ. संजय गुप्ता के साथ ही योेंगेंद्र शर्मा एडवोकेट वरिष्ठ राजनेता चौधरी यशपाल सिंह की मौजूदगी में शोकसभा में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी द्वारा इन शब्दों के साथ दी गई श्रद्धांजलि कि मैं उनके चरणों में नमन करते हुए परिवार को हर दुख सुख में साथ रहने का भरोसा देता हूं से माहौल भावपूर्ण हो गया। क्योंकि डॉ. लक्ष्मीकांत और मेराजुददीन एक ही क्षेत्र में सक्रिय रहे मगर भाईचारा हमेशा मजबूत नजर आया। एक खबर के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. मैराजुद्दीन को गत रविवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मौहम्मद खान, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और समाजसेवियों ने खिराजे अकीदत पेश किया।

इस मौके पर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि डा. मैराजुद्दीन ने राजनीति से ऊपर उठकर हर वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए काम किया। उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदीप नरवाल ने पूर्व मंत्री डॉ. मेहराजुद्दीन अहमद को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ओर से शोक संवेदनाएं व्यक्त की । कहा कि पार्टी आपके इस दुख में बराबर की साझेदार है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि अच्छे लोगों को दुनिया से रुखसत होने के बाद भी याद किया जाता है । ऐसी ही शख्सियत थे डॉ. मैराजुद्दीन अहमद। वह सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के साथ-साथ गरीबों, जरूरतमंदों की मदद की। इससे पूर्व आरिफ मोहम्मद डॉ. मैराजुद्दीन के घर पर गए और परिजनों को शोक सांत्वना दी। कार्यक्रम में कांग्रेस नेता प्रदीप नरवाल ने कहा कि डॉ. मैराजुद्दीन अहमद के चले जाने से मेरठ को बहुत बड़ी क्षति हुई है। कार्यक्रम में शहर काजी जैनुस साजिद्दीन द्वारा डॉ. मैराजुद्दीन अहमद की मगिफरत के लिए दुआ कराई गई । कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, सेवाराम केन, हर्षवर्द्धन राजवंशी एडवोकेट, सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई, पूर्व विधायक राजेन्द्र शर्मा, सरदार कर्मेन्द्र सिंह, यशपाल चौधरी, अनम शेरवानी, हेमंत प्रधान, नवाब अहमद हमीद, पूर्व विधायक विनोद हरित, एमएलसी अतहर सिंह राव, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्ज्वल, सुभाष गुर्जर, विनय प्रधान, सतीश शर्मा, जिलाध्यक्ष कांग्रेस अवनीश काजला, बसपा नेता शाहजहां सैफी, विनोद सोनकर, अंकित चौधरी, माया प्रकाश शर्मा, हाजी यूसुफ कुरैशी, राकेश मिश्रा, दीपक शर्मा, हरिकिशन आंबेडकर, आदित्य शर्मा, जगदीश शर्मा, सलीम भारती, मुगीस जिलानी, सलीम सिद्दीकी, प्रदीप अरोड़ा, अजय सेठी, डॉ. हारिस सिराज, नबील सिराज, नरेंद्र खजूरी सहित बागपत, रटौल, बड़ौत, दिल्ली, अलीगढ़, सहारनपुर सहित राजनीतिक, सामाजिक, शिक्षा, चिकित्सा, धार्मिक क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। शोकसभा के दौरान किसी ने उन्हें कर्मयोगी बताया तो किसी ने सांप्रदायिक सौहार्द्र और भाईचारे का प्रतीक। उनके पुत्रों बदर महमूद व फेज महमूद व भतीजे ने डॉ. मेराजुददीन के दिखाए मार्ग पर चलने का भरोसा दिलाया।

Share.

About Author

Leave A Reply