डाॅ. आरएन पाठक की रस्मपगड़ी धार्मिक माहौल में हुई सम्पन्न

0
1921

मेरठ 28 जनवरी। अपने समय में प्रमुख हार्ट स्पेशलिस्ट रहे डाॅ. अमित पाठक के पिता डाॅ. आरएन पाठक की रस्म पगड़ी तेरहवी आज सोफिया स्कुल के निकट स्थित वोल्गा फ़र्म मेरठ कैंट पर धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुई। आये मित्रों सहयोगियों रिश्तेदारों आदि ने परमपिता परमात्मा से स्वर्गीय डाॅ. आरएन पाठक की आत्मा को शांति और परिवार को यह गहन दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना करते हुए श्रीमति निर्मला पाठक, डाॅ. अमित पाठक, डाॅ. अराधना पाठक, डाॅ. उपमा पाठक शेखर, डाॅ. अनुभव शंकर, आरूषी, अनादि, तन्वी, मानवी आदि को सांत्वना देते हुए हर सुख दुख में साथ रहने का विश्वास दिलाया।
बताते चले की प्रमुख हदय रोग विशेषज्ञ डाॅ. पाठक का बीती 17 जनवरी को निधन हो गया था। रस्म पगड़ी कार्यक्रम में भारी तादाद में शहर के हर वर्ग के नागरिक मौजूद रहे।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here