मेरठ 1 नवंबर। बसपा छोड़कर डाॅक्टर सुशील कुमार द्वारा आज लोकदल की सदस्यता ग्रहण की गई। इस संदर्भ में प्राप्त विवरण के अनुसार आज दोपहर लगभग 12 बजे जिला लोकदल अध्यक्ष राहुल देव के आवास पर लोकदल नेताओं की एक बैठक आयोजित हुई तथा वहां पहुंचे बसपा के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ डाॅक्टर सुशील कुमार ने बसपा छोड़कर लोकदल में शामिल होने की घोषणा की। बताते चले कि डाॅक्टर सुशील कुमार की पत्नी मेयर पद की उम्मीदवार रालोद से बनने की इच्छुक बताई जा जाती है। फिलहाल डाॅ. ने लोकदल ज्वाइन की। आज शाम या कल तक उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया जाता है या नहीं। यह स्पष्ट हो जाएगा क्योंकि नामाकन की तिथियां समाप्ती की ओर अग्रसर है। इस मौके पर लोकदल नेता एनुदीनशाह, मुकेश जैन, नरेंद्र खजूरी, डा. राज कुमार सागवान, राजेंद्र चिकारा भी राहुल देव के साथ वहां मौजूद थे। चित्र में फूल मालाए पहने लोकदल नेताओं के साथ डाक्टर सुशील कुमार अपने समर्थकों के साथ नजर आ रहे ळैं।
बसपा छोड़कर रालोद में शामिल हुए डा. सुशील, पत्नी को मिल सकता है मेयर का टिकट
loading...