मेरठ 15 नवबंर। एमडीए के अधिकारियों की लापरवाही और गौशाला के संचालकों की निरंकुशता का परिणाम यह है की प्रदेश सरकार की निर्माण नीति के विरूद्ध बिना मानचित्र पास कराये लोगो का कहना है की दिल्ली रोड पर स्थित गोपाल गौशाला की जगह में इसके कुछ संचालकों द्वारा अपने किसी चहेते को लाभ पहुंचाने के लिए गौशाला की आमदनी बढ़ाने के नाम पर ईरिक्शा का शोरूम खुलवा दिया गया सही क्या है गलत है जब इसकी जानकारी करने की कोशिश की गयी तो गौशाला के किसी पदाधिकारी से बात नही हो पायी और एमडीए के अवैध निर्माण रोकने से सबंध एक अधिकारी का मौखिक रूप से कहना था की सत्ताधारीपार्टी के नेताओं से सबंध मामला है इसलिए हम कुछ कह नही सकते। क्योकि समाचार लिखे जाने तक इस संदर्भ में अधिकारिक रूप से कोई जानकारी प्राप्त नही हो पायी इसलिए सही स्थिति प्राप्त नही हो पायी थी।
loading...