मेरठ 29 मार्च। सिविल लाईन क्षेत्र के नंगला बट्टू में संदिग्ध परिस्थितियों में लोगों द्वारा ई-रिक्शा के गोदाम में आग लग गई। जिससे वहां खड़े कई रिक्शा जलकर राख हो गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मोके पर पहुंची ओर किसी तरह आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आग लगने से आसपास के दुकानदारों व घरों की दीवारों में दरार भी आ गई। इस बाबत क्षेत्र में अफरा तफरी की स्थिति बन गई। लोगों अपने घरों से बल्टियों में पानी भरकर आग को बुझाने की कोशिश में जुट गए थे। देर शाम समाचार लिखे जाने तक घटना की अधिक जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई थी। माना जा रहा है कि कई ई रिक्शा जलने से लाखों का नुकसान हो गया।
loading...