मेरठ 22 नवंबर (प्र)। देवलोक कॉलोनी, दिल्ली रोड वार्ड संख्या 6 मैं जलभराव को लेकर आक्रोशित कॉलोनी वासियों ने नगर निगम में नगर आयुक्त अमित पाल शर्मा को इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर एक ज्ञापन सौंपा! कॉलोनी वासियों ने नगर आयुक्त को बताया एक माह से कॉलोनी में जलभराव इतना हो चुका है कि नाले का पानी घरों के अंदर सीवर टैंक के जरिए पहुंच रहा है , जिससे कॉलोनीवासियों का घर से निकलना दूभर हो गया है इसी के साथ स्पोर्ट्स कंपलेक्स में जा रहे नाले में पानी भी आगे नहीं जा रहा है । जिसके कारण कॉलोनी की गलियां गंदगी से अटी पड़ी हैं मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से डेंगू वायरल बुखार घर-घर में फैलता जा रहा है कॉलोनी वासियों ने नगर आयुक्त से बताया कि यदि 1 सप्ताह में इस समस्या से समाधान नहीं मिला तो कॉलोनीवासी निवासी नगर निकाय चुनाव का बहिष्कार करेंगे और निगम के खिलाफ आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे । नगर आयुक्त महोदय ने ध्यानपूर्वक सभी बातों को ध्यान पूर्वक सुना और निराकरण हेतु अधिकारियों को आदेश किए। इसके पश्चात नगर आयुक्त महोदय ने नगर निगम की टीम के साथ कॉलोनी का भ्रमण किया उनके साथ अपर आयुक्त बृजपाल सिंह , नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह , जल निगम-जेई दुष्यंत कुमार और वार्ड 6 के सुपरवाइजर राजीव खन्ना के साथ पूरी कॉलोनी का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने तत्काल मौके पर अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए दिशा निर्देश दिए । उन्होंने बारीकी से 1 घंटे से अधिक समय कॉलोनी वासियों के बीच में बिताकर कॉलोनी वासियों की समस्याओं को सुना। ज्ञापन देने वालों में सूर्य प्रकाश टॉक, राकेश महेश्वरी , संजय शर्मा , वेद प्रकाश गोयल , अशोक कुमार , शोभित अग्रवाल , मुकेश त्यागी , हिमांशु शर्मा, अनिल अग्रवाल , बाबूलाल शर्मा , गौरव जी , आदित्य टाक, प्रिंस कुमार सहित अनेक कॉलोनी वासी उपस्थित हुए
जलभराव से मुक्ति ना मिलने पर चुनाव बहिष्कार की धमकी
loading...