मेरठ: निकाय चुनाव में ड्यूटी लगाने पर मेडिकल स्टाफ आंदोलन करने के मूड में है। डॉक्टरों से लेकर फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ ने प्रशासन को आगाह कर दिया है कि अगर चुनाव में उनकी ड्यूटी लगाई गई तो वे हड़ताल पर चले जायेगें। हाइकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए स्टाफ ने कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों की चुनावी ड्यूटी नहीं लगाई जा सकती है। प्रथम चरण के चुनाव के तहत मेरठ में 22 नवंबर को मतदान सम्पन्न होगा।
इधरए मेडिकल कालेज में कर्मचारियों ने आदेश की प्रति संलग्न करते हुए प्राचार्य व सीएमएस समेत प्रशासनिक अधिकारियों को भी पत्र भेजा है।उसमें साफ कहा कि उन्हें चुनावी ड्यूटी से मुक्त न रखा गया तो हड़ताल करेंगे। मेडिकल कालेज के उपाधीक्षक डॉ. दिनेश राणा ने कहा कि हाइकोर्ट ने 2007 के एक मामले को लेकर आदेश जारी किया था, जिसके तहत स्वास्थ्यकर्मियों ने अपनी मांग रखी है। उधरए सीएमएस डॉण् अजीत चौधरी ने कहा कि मेडिकल स्टाफ ने प्रशासन तक अपनी बात पहुंचा दी है।