मेरठ : पार्षद पद के चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिवसेना ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की है। मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में शिवसेना ने नामांकन करने वालों में से सात को अपना उम्मीदवार बताया।
इनमें वार्ड सात से सरदार छत्रपाल सिंह, वार्ड 10 से सुरेंद्र, वार्ड 31 से सोनी शर्मा, वार्ड 45 से जीवेश पाराशर त्यागी, वार्ड 46 से श्रीमती पंकज बाला, वार्ड 58 से मनोज गोस्वामी व वार्ड 60 से राजेंद्र प्रकाश शर्मा हैं।
जिला प्रमुख ने बताया कि पिछली बार पार्षद पद पर शिव सेना का एक प्रत्याशी जीतकर आया था। इस बार रणनीति के तहत सात प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है।
loading...