मेरठ, 23मई। मेरठ पब्लिक स्कूल, वेदव्यासपुरी में सात दिवसीय समर कैम्प के समापन समारोह का आज भव्य आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से पांच तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया। कैम्प में विद्यार्थियों ने आर्ट एण्ड क्राफ्ट, एरोबिक्स, स्केटिंग, पष्चिमी व शास्त्रीय शैली के नृत्य, रेडियो जाॅकी, योगा, कहानी वाचन, वाद्ययंत्रो को बजाना, जैसी कलायें सीखी तथा समापन समारोह में सीखी गयी कलाओं का प्रस्तुतीकरण कर सभी का मन मोह लिया। आयोजन के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमति बेला चड्डा ने विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों के कार्य की प्रषंसा करते हुए बताया कि बच्चों के सम्पूर्ण विकास के लिए इस तरह के कैम्प महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है और विद्यालय में भविष्य में इस तरह के कैम्पों का आयोजन होता रहेगा।
loading...