सेंट मेरिज में 4 सहायक कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह

0
99

मेरठ 30 जनवरी (प्र)। आज सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल मेरठ कैंट में 4 सहायक कर्मियों की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेवानिवृत्त होने वालों में मोहन, राम सिंह, रमेश चंद व महेश रहे, इन्होंने इस स्कूल में 40 से 45 वर्ष की सेवाएं दी। सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल के इतिहास में पहला मौका था जब ब्रदर सुपीरियर रेव० ब्रदर पॉल सहित बच्चों ने व अन्य लोगों ने हिंदी में अपने भावों को व्यक्त किया। बच्चों की प्रस्तुति हिंदी गानों पर की गई, हिंदी गानों पर नृत्य कर बच्चों ने सबका मन मोह लिया। स्कूल के छात्र छात्राओं ने इन सभी सहायक कर्मियों को बुके ,माला व हाथ से बने कार्ड देकर सम्मानित किया।

सुपीरियर रेव० ब्रदर पॉल ने कहा की सभी सहायक कर्मी पिछले 4 दशकों से ज्यादा से स्कूल में कार्यरत हैं। इस कार्यकाल में इन सभी ने प्रेम भाव से अपना काम किया। इन्होंने बच्चों को अपने पुत्र ,छोटे भाई बहन की तरह ख्याल रखा। स्कूल में मौजूद बच्चे उनके माता-पिता व दादी दादा भी इनसे उतना ही स्नेह करते हैं। प्रधानाचार्य रेव० ब्रदर एडवर्ड सेबस्टीन ने सभी सेवानिवृत्ति पाने वाले कर्मियों को तोहफे देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा ने सभी सेवानिवृत्ति पाने वाले सहायक कर्मियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। अध्यक्ष एनउद्दीन शाह ने कहा कि इन सभी सहायक कर्मियों की सेवानिवृत्ति एक युग की समाप्ति के बराबर है। मेरठ के अधिकांश पुराने छात्र इन सभी को स्कूल में पाकर अपने पुराने दिन याद किया करते थे। रमेश ने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सभी पुराने बच्चों को याद किया जो आज देश ही नहीं विदेशों में भी बड़े पदों पर कार्यरत है। उन्होंने छोटे बच्चों के लिए संदेश दिया
आज हम जा रहे हैं,
पर रहेंगे यहीं कहीं
अपने दिल में देख लेना
मिलेंगे वही
अगर परेशानी हो कोई
तो याद करना और डरना नहीं हिम्मत रखना सब होगा सही।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य रेव० ब्रदर एस एडवर्ड सेबस्टीन, सुपीरियर रेव० ब्रदर पॉल, सीनियर विभाग कोऑर्डिनेटर सैयद बी करीम , पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, सचिव अजय वर्मा, अजय एंथोनी, ललित नौटियाल, सहायक कर्मियों के परिवार सहित सभी अध्यापक गण व बच्चे मौजूद रहे।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here