हक के लिए सैकड़ों फीट ऊंची पानी टंकी पर चढ़े किसान

0
817

मेरठ 19 मई। एमडीए द्वारा वर्षों पूर्व अधिग्रहित की गई 5 गांव की भूमि के मुआवजे की मांग बुलंद करते हुए आज आज सुबह किसानों ने जमकर हंगामा किया। भूमि अधिग्रहण की नई नीति के तहत मुआवजा दिए जाने की मांग करते हुए दर्जनों किसान और महिलाएं सैकड़ों फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गए तथा न्याय के साथ साथ उचित मुआवजा ना मिलने पर कूद जाने की भी धमकी दी। जिससे क्षेत्र में हंगामा मच गया। गौरतलब है कि एमडीए द्वारा वर्ष 1988 में घोपला, जौनपुर, रिठानी, रिझानी व अछरोड़ा, के किसानों की कृषि भूमि का अधिग्रहण किया गया था। काफी समय से क्षेत्र के किसान भूमि अधिग्रहण की नई नीति के तहत अतिरिक्त मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में कई बार आस-पास के क्षेत्रों के गांव के भी किसान एमडीए पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। किसान नेता विजयपाल घोपला के नेतृत्व में सैकड़ों किसान पिछले 4 वर्षों से शताब्दीनगर सेक्टर-5 में धरने पर बैठे हैं। आंदोलन को निर्णायक रूप देने के लिए पिछले 2 दिनों से विजयपाल घोपला आमरण अनशन पर बैठ गए। वही किसानो ने आज महापंचायत का ऐलान कर दिया। आज सुबह दर्जनों किसान और महिलाएं शताब्दी नगर में पानी की टंकी पर चढ़ गए, उन्होंने अपनी मांगे पूरी न होने तक टंकी से ना उतरने का एलान करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बन गई। आनन फानन में तमाम प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस बल के द्वारा टंकी पर चढ़े लोगों को बामुश्किल शांत कराते हुए नीचे उतारा।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here