मेरठ 12 जून। एलएलआरएम मेडिकल कालेज के लेबर रूम में आज सुबह आग लगने से भगदड़ मच गई। हालांकि, आग से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ और समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कानुपर मेडिकल कालेज जैसा एक बड़ा हादसा होने से बच गया। आग लगते ही मौके पर भगदड़ मच गई, साथ ही पूरे कैंपस में अफरा तफरी का माहौल रहा। बताया जाता है कि शार्ट सर्किट होने के कारण एसी में आग लग गई थी, जिसे समय रहते काबू में कर लिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही कुछ ही देर में स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची देखते ही देखते घटनास्थल पर लोगों का हुजूम लग गया। सभी के जबान पर एक ही सवाल बार बार दौड़ रहा था कि अगर समय रहते इस हादसे को नहीं देखा जाता तो शायद यह घटना एक विकराल रूप धारण कर लेती।
loading...