मेरठ 8 मई। सदर थाना क्षेत्र के चाट बाजार में स्थित कार सर्विस सेंटर में आज संदिग्ध परिस्थतियों में आग लग गई। जिससे यहां रखी कई कीमती कारे जलकर राख हो गई। घटना के कारणों का सही पता नहीं लग सका। वहीं कार सर्विस सेंटर के मालिक द्वारा थाने में तहरीर देकर जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है। चाट बाजार से चंद कदम की दूरी पर कारों की मरम्मत हेतु सर्विस सेंटर खुले हुए हैं। यहीं पर एक कार सर्विस सेंटर में संदिग्ध अवस्था में आग लग गई। आग के कारणों का पता उस वक्त लगा जब यहां काम कर रहे कर्मचारियों ने एक कार से धुंआ निकालता देखा तो उसने शोर मचा दिया । इससे पहले की स्थिति को काबू किया जाता तब तक एक कार ने कई कारों को अपनी चपेट में ले और देखते ही देखते ही कार का सर्विस सेंटर से काले धूंअे का गुब्बार निकलने लगा। मामले की जानकारी मिलते दमकल विभाग की गाड़ियंा व पुलिस मौके पर पहुंची और बामुश्किल आग को काबू किया। देर शाम समाचार लिखे जाने तक अधिक जानकारी नहीं हो सकी।
चाट बाजार में सर्विस सेंटर में लगी आग, कई कारें जलकर राख
loading...