मेरठ 28 जून। सदर बाजार थाना क्षेत्र के आबूलेन स्थित दास मोटर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब यहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गईं आग लगने से कई गाड़ियां जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने बेकाबू आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि आबूलेन पर स्थित हुंडई दास का शोरूम है जिसके मालिक राहुल दास हैं। सुबह के समय वर्कशाॅप में धुंआ उठा यहां मौजूद कर्मचारियों ने सोचा की किसी कार के स्टार्ट करने पर उसमे से धुंआ निकल रहा है। इससे पहले की यहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते तब तक आग ने अपना रूप विकराल धारण कर लिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की अधिक जानकारी नहीं हो सकी। बताया जाता है कि कई कारे जलकर राख होने से लाखों का नुकसान आंका जा रहा था।
loading...