मेरठ 27 दिसंबर। एसएसपी मंजिल सैनी ने गत मंगलवार देर रात पांच थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर कर दिया। नौचंदी इंस्पेक्टर मनोज मिश्र, रोहटा एसओ रविंदर चंद्र पंत, दौराला एसओ धर्मेंद्र कुमार, परीक्षितगढ़ एसओ रामचंद्र और मेडिकल एसओ बृजेश सिंह को पुलिस लाइन भेजा है।
मेडिकल थाने के एएसआई सतीश कुमार को इसी थाने का प्रभारी बना दिया है। वहीं, पुलिस लाइन से धर्मेंद्र कुमार को थाना परीक्षितगढ़ और नीरज मलिक को थाना दौराला का चार्ज दिया है। नौचंदी थाने के एसएसआई सुभाष अत्री को थाना रोहटा और खरखौदा थाना के एसएसआई संजय कुमार को नौचंदी थाना अध्यक्ष बनाया है।
loading...