मेरठ 17 फरवरीं। आज गढ़ रोड स्थित मुरारीपुरम में फ्लोरा डेल्स स्कूल में फेमिली डे का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया। इस मौके पर किंडर गार्डन विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने ‘चंदू के चाचा’ गीत पर अपनी
मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं जूनियर विंग ने पुराने व नये गीतों के संगम को अपनाते हुए अपने नृत्य से सबका मन मोह लिया। वहीं शिक्षकों का भजन सुनते ही श्रोता भक्तिभाव में लीन हो गए। कार्यक्रम केा आगे बढ़ाते हुए विद्यालय की प्राधानाचार्या कुसुम गोयल ने सभी अभिभावकों का अभिवादन करते हुए उन्हे परिवार में प्रेम और सौहार्द से रहने का संदेश दिया।
loading...