मेरठ 1 मार्च। सिद्धपीठ बृहस्पति देव मंदिर सुरजकुंड पर देवगुरू बृहस्पतिदेव के संग फूलों से खेली गई कार्यक्रम में सर्वप्रथम शास्त्री मोनी राम चथुर्वेदी द्वारा बृहस्पतिदेव की कथा की गई व गुरूवंदना करने के बाद आरती हुई। इस मौके पर सभी भक्तों ने होली खेली और प्रसाद वितरण किया। इस दौरान राकेश मेहरा, अर्चना, योगेंद्र, शिा गौड़, सर्वेश कोशिक, एनके गुप्ता, योगेंद्र, चमन, अखिल आदि मौजूद रहे।
loading...