Thursday, December 12

मेरठ से होकर गुजरने वाली चार प्रमुख ट्रेनें तीन महीने तक रद्द

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 नवंबर (प्र)। ट्रेन यात्रियों के लिए आने वाले तीन महीने परेशानी भरे रहेंगे। उत्तर रेलवे ने कोहरे के कारण 77 ट्रेनों को तीन महीने के लिए रद्द कर दिया है। इनमें मेरठ से होकर गुजरने वाली चार प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं, जबकि शामली- दिल्ली पैसेंजर भी तीन महीने नहीं चलेगी। एक दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2025 तक इन ट्रेनों का संचालन बंद रहेगा। दिल्ली- जालंधर इंटरसिटी सुपर भी अब तीन महीने अंबाला तक ही जाएगी। ट्रेनों के रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

कोहरे में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगता है। ट्रेनें लगातार विलंब से चलती हैं। इसी कारण रेलवे प्रति वर्ष सर्दी के तीन महीने काफी ट्रेनों को रद्द कर देता है। इस बार भी उत्तर रेलवे ने विभिन्न मंडलों की 77 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। ये ट्रेनें 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी।

रद्द होने वाली ट्रेनों में दिल्ली रेल मंडल की सबसे अधिक 36 ट्रेनें हैं। अंबाला मंडल की सात, लखनऊ मंडल की छह, मुरादाबाद मंडल की 12 और फिरोजाबाद मंडल की 16 ट्रेनें शामिल हैं। दिल्ली मंडल की रद्द होने वाली ट्रेनों में 04148 49 गाजियाबाद मेरठ स्पेशल एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 04403-04 दिल्ली सहारनपुर मेमू स्पेशल भी शामिल है। ये ट्रेनें मेरठ के यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण हैं। सहारनपुर- दिल्ली मेमू स्पेशल मेरठ से रोजाना सुबह 6.21 बजे चलती है इसी ट्रेन से अधिकांश दैनिक यात्री और नौकरी करने वाले दिल्ली की यात्रा करते हैं। मेरठ- गाजियाबाद के रद्द होने पर दोपहर से लेकर शाम पांच बजे तक यात्रियों को दिल्ली की और जाने वाली कोई ट्रेन नहीं मिलेगी। उधर, दिल्ली से शामली के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 04999-05000 भी एक दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।
ट्रेनों को रद्द करने के अलावा रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन ने कम कर दिया है। इनमें दिल्ली से जालंधर तक चलने वाली जालंधर इंटरसिटी सुपर भी शामिल है, अब यह ट्रेन भी तीन महीने तक जालंधर के बजाए केवल अंबाला तक ही चलेगी।

छह ट्रेन रद्द रहीं, एक वाया शामली गई
सकौती स्टेशन के पास रेलवे फाटक पर अंडरपास के निर्माण के चलते बृहस्पतिवार को पांच घंटे का ब्लॉक रहा। छह ट्रेन रद्द रहीं, जबकि एक ट्रेन को वाया शामली निकाला गया। तीन ट्रेनों को गाजियाबाद में रोककर चलाया। बृहस्पतिवार को भी ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 14522-14521 दिल्ली – अंबाला इंटरसिटी अप और डाउन तथा ट्रेन संख्या 04460 और 04459 दिल्ली- सहारनपुर मेमू एक्सप्रेस रद्द रही। शालीमार एक्सप्रेस भी नहीं चली ट्रेन संख्या 12903 गोल्डन टेंपल को डेढ़ घंटे तक गाजियाबाद में रोककर चलाया गया। उत्कल एक्सप्रेस को भी निमाजुद्दीन से बाबा शाहदरा, शामली, टपरी से निकाला गया। इस लिए यह ट्रेन भी गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर नहीं आई। ट्रेनों के रद रहने और अन्य मार्ग से निकाले जाने के कारण दिन में ट्रेन नहीं मिलने पर यात्री परेशान रहे। ब्यूरो

Share.

About Author

Leave A Reply