मेरठ 9 जून। बुनकर समाज के सैकड़ो लोगों ने आज उर्जा भवन पर जोरदार हंगामा करते हुए नारेबाजी की। इस बाबत चार पृष्ठ का एक ज्ञापन एमडी पावर आशुतोष निरंजन को सौंपा और विभाग द्वारा बुनकारों का किया जा रहा उत्पीड़न रोकने की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सपा शहर विधायक रफीक अंसारी ने एमडी पावर को ज्ञापन देकर कहा कि जब बच्चा पैदा होता है तो कपडे की जरूरत होती है मरता है तब भी कपड़े की आवश्यकता होती है जिसको बुनकरों द्वारा तैयार किया जाता है। भारत व उप्र के कृषि के बाद यदि किसी उद्योग का नंबर आता है तो वह बुनकर का आता है जो की मेरठ में बुनकरों का बहुत बड़ा उद्योग है और जिसमे सभी वर्गाे के लोग इससे जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कपड़े पर जीएसटी लगाकर बुनकरों का खुला उत्पीड़न किया है जिससे बुनकर समाज के लोग आज भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। पावर हैंडलूम बंद की कगार पर पहुंच चुकी हैं तो ऐसे में विद्युत विभाग अभियान के नाम पर बुनकर समाज के लोगों का खुला उत्पीड़न करने से नहीं चूक रहा है और बिजली चोरी करने जैसे गंभीर आरोप लगाकर
मुकदमा दर्ज करा रहा है जो बहुत ही दुख की बात हैं। वहीं एमडी पावर ने विधायक सहित तभी बुनकरों की बातों को गंभीरता से सुना और निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में अतीकउर्रहमान, शकील, जुल्फिकार, जैनुल, बाबुदीन, रहीसुददीन अंसारी आदि मौजूद रहें
ऊर्जा भवन में बुनकारों का हंगामा, एमडी को सौंपा चार पृष्ठ का ज्ञापन
loading...