मेरठ 25 जनवरी। तिलक पुस्तकालय एवं वाचनालय में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से देश भक्ति की भावना से परिपूर्ण माहौल में मनाया जाएगा। वाचनालय के सचिव डा. जेपी गोयल के अनुसार इस अवसर पर सुबह 10 बजे अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन वरिष्ठ अधिवक्ता तथा संस्था के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह धामा करेंगे ध्वजारोहण। डा. जेपी गोयल ने समस्त सदस्यों से समय पर पहुंचने और आयोजन में परिपूर्ण भाग लेने का आग्रह किया।
loading...