मेरठ 27 दिसंबर। गांधी स्मारक केसरगंज स्थित शिक्षा भवन में आज उत्तर प्रदेशीय शिक्षक महासभा जनपद मेरठ की एक बैठक प्रांरभ हुई। जिसमें संघ के तमाम पदाधिकारियों ने शिरकत की। बैठक में मुख्य अतिथि रहे ओम प्रकाश शर्मा एमएलसी व हेमसिंह पुंडीर एमएलसी ने कहा कि हमें एकजुट होना पड़ेगा।
तभी हर समस्या का निधान हो सकेंगा। इस दौरान राकेश कुमार, सविता शर्मा, अनुज कुमार शर्मा, सुमन पाल सिंह, राजेश त्यागी, जयवीर, विकास, श्याम सिंह नागर, सत्यपाल शर्मा, आनंद गोयल, महेश चंद शर्मा आदि मौजूद रहे।
loading...