कैसे बचेगा आम आदमी बीमारियों से कूड़े के ढ़ेर में पड़ी पाॅलीथीन में जब तक गाय तलाशती रहेगी भोजन

0
717

मेरठ 7 जून। अभी हम विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रदूषण समाप्त करने व पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए हर स्तर पर बड़ी बड़ी बातें करके चुके है मगर लगता है की सरकारी स्तर पर और खास कर जनसमस्याओं से समाधान वाले विभागांे नगर निगम आदि के लिए यह कोई महत्व नही रखती है वरना दिन में 1 बजें मुख्य मार्ग पर पड़े इस कूड़े के ढ़ेर मे गौऊ माता पेठ भरने का सामान तलाश नही कर रही होती। चित्र में मेघदूत पुलिया के निकट पड़ा कूड़ा और उसमें पड़ी प्लास्टिक की पालिथीन में खाने को कुछ तलाशती गाय नजर आ रही है।
बताते चले की इस मार्ग से हजारों लोगो का रोज सुबह से रात तक आवागमन होता है मगर कूड़ा उठाने की कोई व्यवस्था नियमित नही है जबकि होना तो यह चाहिए की यहां से यह कूड़ा घर ही हटें क्योकि इससे उठने वाली बदबू और उत्पन्न होने वाले मच्छर दोनो ही आम आदमी के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है।

loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here