मेरठ 19 दिसम्बर। घरेलू गैस सिलडरों के व्यवसायिक उपयोग रोकने के लिए शासन द्वार अनेकों नियम बनाये गये है आये दिन इससे सबंध खबरें भी पढ़ने को मिलती है की जिलापूर्ति विभाग के अधिकारियो ने छापा मारकर घरेलू गैस सिलडरों का व्यवसायिक उपयोग करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मगर किसी व्यक्ति द्वारा वाट्सऐप पर भेजे गये चित्र में कलेक्ट्रेट में चाय की दुकान पर घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग होता नजर आ रहे शायद ऐसे ही किसी नजारे को दिये तले अंधेरे वाली कहावत प्रचलित हुई होगी जो दुकान नजर आ रही है उस पर दिनभर खुब ब्रिकी होती है इसलिए व्यापारी को गरीब भी नही कहा जा सकता और सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी इधर आते जाते रहते है उसके बाद भी यह कैसे चल रहा है यह सोचने की बात है।
loading...