मेरठ 23 जनवरी। छोटे बच्चों के स्कूल जाने से पूर्व उन्हें रोजमर्रा के समाजिक ज्ञान की जानकारी देने आदि सहित बचपन में उचित शिक्षा के लिये वरिष्ठ पत्रकार डा. ललित भारद्वाज चेयरमैन आॅन लाईन न्यूज चैनल व न्यूज फस्ट टू के संपादक के द्वारा शुरू किये गए गोरी प्ले स्कूल का भव्य शुभारंभ गत दिवस 22 जनवरी को तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बधाई व शुभकामनाओं के साथ गु्रप संस्थापक श्री श्याम सुंदर शर्मा एवं गोमती देवी शर्मा, रेखा कोशिक यशवीर सिंह कौशिक ने फीता काटकर डा. नीरज काम्बोज की उपस्थिति में किया। श्रीमति पल्लवी भारद्वाज की देखरेख में चलने वाले इस प्ले स्कूल की चेयरपर्सन पल्लवी भारद्वाज, डा. ललित भारद्वाज, शौर्यवर्धन भारद्वाज, अधिराज भारद्वाज, गौरी भारद्वाज, मदन मोहन भारद्वाज, कपिल भारद्वाज, धनजय शर्मा आदि द्वारा विनय गोयल, देव कुमार, सतीश यादव आदि के सहयोग से किया गया।
इस अवसर पर विद्या नाॅलेज पार्क के चेयरमैन प्रदीप जैन, डायरेक्टर सौरभ जेैन, विशाल जैन, दा अध्यन के संजय कुमार, यूपी मजीठिया बोर्ड के सदस्य, आॅन लाईन न्यूज चैनल ताजा खबर डाॅट काॅम के चेयरमैन अंकित विश्नोई, अविराज विश्नोई, प्रियांशू कुमार, वरिष्ठ चिकित्सक डा राजीव अग्रवाल, डा सुनील जिंदल, डा. विनोद अरोडा, डा. अंशु जिंदल, डा. संजय गुप्ता, डा प्रशांत सौलंकी, मनप्रीत खुराना, देवेंद्र भारद्वाज, दास हुंडई के राहुल दास, पीयूष गोयल, विनोद अरोड़ा, भारत भूषण, अनुराग अग्रवाल, शरद चंद्रा, चिन्मय जैन, विनीत गर्ग, किशोर वाधवा, मुकेश गर्ग, दैनिक केसर खुशबू टाईम्स के संपादक व आरकेवी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार विश्नोई, सुमित गर्ग, अमित गर्ग, आदित्य गर्ग, मुकेश शर्मा, देवेंद्र सिंह प्रतिहार आदि विशेष रूप से मौजूद रहे और इनके द्वारा गोरी प्ले स्कूल की प्रगति की कामना करते हुए भारद्वाज परिवार की अपनी बधाई व शुभकामनाएं दी गई।
प्ले स्कूल के सर्वेसर्वा डा. ललित भारद्वाज व चेयरपर्सन पल्लवी भारद्वाज ने बताया कि हमारा जोर शुरूआती शिक्षा के साथ साथ बच्चों को हाय हेलो तथा मैनर्स प्यार के साथ खेल खेल में सिखाने पर जोर दिया जाएगा। बच्चों को डांस और नृत्य व गीत की भी ट्रैनिक दिये जाने के साथ साथ विभिन्न खेल जो आगे चलकर बच्चों के काम आते हैं वो भी सिखाएं जाएंगे। श्रीमति गोमा देवी, श्याम सुंदर शर्मा ने पल्लवी भारद्वाज व ललित भारद्वाज को आशीर्वाद देते हुए उनके स्कूल की चहुमंुखी विकास की कामना की।