मेरठ: जीएसटी को और सरल किए जाने की आवश्यकता है। बुधवार को यह बात उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम बिहारी मिश्र ने कार्यकर्ताओं से कही। इसके पूर्व जनपद पहुंचने पर जागरण चौराहे पर उनका किया गया।
साकेत में उद्योग व्यापार मंडल के स्थानीय पदाधिकारी अनुज सिंघल के भाई अजय सिंघल के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देने आए श्याम बिहारी मिश्र ने परिजनों को ढांढस बंधाया। गढ़ रोड स्थित रेस्टोरेंट में वार्ता करते उन्होंने कहा कि तीस अक्टूबर को ललितपुर में व्यापारियों का सम्मेलन होगा। जिसमें जीएसटी को लेकर चर्चा की जाएगी।
मेट्रो प्लाजा में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई। विष्णु दत्त पाराशर, अरविंद गुप्ता, कुलदीप शर्मा सुरेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष अकरम गाजी, मोहम्मद अतीक अल्वी, राकेश सैनी, मोहम्मद शहजाद, अतुल गुप्ता आदि मौजूद रहे।
srcdj