मेंरठ 7 जनवरी।सुभाष बजार स्थिति बीएवी काॅलेज में आज आयोजित ओल्ड ब्वाॅयज एसोसिएशन के कार्यक्रम में मिजौरम के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल श्री निर्भय शर्मा भी पहुंचे महामहीम राज्यपाल को अपने बीच पाकर इस काॅलेज के पूर्व छात्र गदगद हो गए और सभी ने बड़ें ही गरीमापूर्ण माहोल में आपनी पुरानी यादें ताजा की इस अवसर पर श्री सुधीर शर्मा , राकेश मिश्रा, अशोक गर्ग, सुधीर पिलाइड वुर्ड वाले, रजंनीकांत, आदि विशेष रूप से मौजुद थें।
loading...