मेरठ 25 मार्च।राज्यसभा सदस्य चुने जाने के बाद आज शहर में पहुंचे सरधना के पूर्व विधायक वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर विजय पाल सिंह का भाजपा नेता व कार्यकर्ता द्वारा भव्य स्वागत किया।पहले चित्र में चैधरी चरण सिंह को माला पहना कर कमिश्नरी चैक पर याद करते ठाकुर विजय पाल सिंह दूसरें चित्र में अम्बेडंकर चैक पर बाबा साहब डा0 भीम राव अंबेडकर जी को प्रतिमा पर माल्यार्पण करते ठाकुर विजय पाल जी के साथ हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक आदि नजर आ रहें है।
loading...