मेरठ : निकाय चुनाव के मद्देनजर सपा में उठा-पटक तेज हो गई है। इसी क्रम में वार्ड नंबर-74 की पार्षद के पति हाजी सईद ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेज दिया। हाजी सईद ने निकाय चुनाव के टिकट के एवज में एक लाख रुपये की मांग किए जाने का आरोप लगाया है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे त्यागपत्र में कहा है कि उनकी पत्नी वार्ड-74 से पार्षद हैं। आगामी निकाय चुनाव के लिए हाजी सईद टिकट मांग रहे हैं, जिसके लिए आवेदन भी किया था। आरोप है कि दो दिन पूर्व संगठन के एक व्यक्ति ने मुलाकात कर टिकट के एवज में एक लाख रुपये की मांग की थी।
उक्त रकम की रसीद मांगने पर उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह लखनऊ से ही आएगी। इस पर हाजी सईद ने एक लाख रुपये देने से इन्कार किया तो उक्त व्यक्ति ने टिकट देने से इंकार कर दिया। इन हालात में सपा से इस्तीफा देना पड़ा।
srcdj