मेरठ 31 मार्च। आज शहर में हनुमान जयंती बड़े ही उल्लास के साथ मनायी गई। सुबह से ही शहरभर के तमाम हनुमान मंदिरों में भक्तों ने बजरंग बली का गुणगान शुरू कर दिया था। गलियों-चैराहों पर भी अखंड पाठ , सुन्दर काण्ड और भजन कीर्तन किए गए। जगह जगह भंडारे लगाए गए थे जिसमें लोगों ने उत्साह और उमंग के साथ भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। शहर के कई क्षेत्रों में शोभायात्रा भी निकाली गई। आज के पावन मौके पर कंकरखेड़ा शिव मंदिर में सुन्दर काण्ड का पाठ हुआ तो जागृति बिहार में श्री रामशरणम् सेवा समिति द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया। यहां संस्था के प्रधानरामरतन गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इसके बाद दिव्या जागरण मंडल की ओर से भजन-कीर्तन पेश किए गए। इस मौके पर अतुल रत्न अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, अमित कुमार रुहेला और कशिश रुहेला ने परिवार सहित यज्ञ किया। इस कार्यक्रम में डाॅ महेंद्रपाल, डाॅ. विनोद गुप्ता, हरीश बंसल, पुष्पराज गोयल , अश्विनी गर्ग, प्रशांत अगर्वाल का सहयोग रहा। बुढ़ाना गेट स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर, जागृति बिहार के मनसा मंदिर, सदर हमुनान मंदिर में सुबह से ही भक्त जुटे रहे। मंदिरों में बाबा से आशीष लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। आज सिद्धपीठ हनुमान मंदिर बुढ़ाना गेट के प्रांगण में हनुमान जन्मोत्सव के पांच दिवसीय कार्यक्रम अखंड रामायण पाठ के साथ संपन्न हुआ।
हनुमान जयंती पर श्रद्धालुओं ने किया बजरंग बली का गुणगान
loading...